मूलभूत सुविधाओं से वंचित मघ्य प्रदेश के जेल प्रहरी

  संपादक: आमिर अली रिज़वी


भोपाल :- मघ्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुनकर प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अरहम बेग ने मुख्यमंत्री म.प्र.शासन को पत्र भेजकर मॉग कर ध्यान आकर्षित कराया है कि मघ्य प्रदेश जेल विभाग में मात्र पॉच साढ़े पॉच हजार कर्मचारियों का विभाग है | जो अंग्रेजो के जमाने वर्ष 1860 से 24 घंटो जेलो कि सुरक्षा में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन भरी बरसात , आंधी तुफान , सर्दी , कड़कती धुप , हर त्यौहार , तीज में रात दिन 24 घंटो डियूटी देते है , प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अरहम बेग ने बताया कि अभी माह अगस्त में समस्त मघ्य प्रदेश की जेलो के समस्त कर्मचारियों द्दारा मुख्यमंत्री को उनके कार्यक्रमो , जनसभाओ में जेल कि मॉगो का ज्ञापन दिया गया है | उक्त जेल कर्मचारियों की मॉगे न्याय उचित है क्योंकि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री म.प्र. शासन ने पुलिस विभाग में साप्ताहिक अवकाश , सल्पहार भत्ता , नगद वर्दी भत्ता सहित कई मॉगो को मंजूर कर दी गई | साथ ही वन विभाग में भी दर्जनों मॉगो को पुरा कर शासन आदेश जारी कर दिऐ गये | प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अरहम बेग ने मुख्यमंत्री का ध्यान जेल कर्मचारियों की न्याय उचित मॉगो जेसे प्रहरी गणवेश नगद भत्ता , जबकि जेल अधिकारियों को नगद दिया जाता है | फिर मुख्यप्रहरी एवं प्रहरियों को नगद क्यों नही दिया नगद बर्दी भत्ता मिलने से जेलो का भष्टृाचार खत्म होगा , नगद सल्पहार भत्ता , साप्ताहिक अवकाश लाभ , नगद मेडीकल हर माह राशि , 13 माह का वेतन , जिले में मूल पदस्थापना , हर साल रिक्त पद पर उच्च पद पर कार्यवाहक पदौनन्ति कि डी.पी.सी . कर प्रभार पदौनन्ति आदि मॉगो को शीघ्र पुलिस एवं वन विभाग कि तरह मंजूर कर शीघ्र जेल विभाग से आदेश जारी कराये जाए |



Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया मुस्लिम त्योहार कमिटी

भोपाल में धूमधाम से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

ज़ीनत क्रिएशंस बुटीक का हुआ भव्य शुभारंभ।