आसिफ जकी चुनाव लडे़गे तो नरेला विधानसभा 151 जीतेेगे

 संपादक: आमिर अली रिज़वी


आसिफ जकी चुनाव लडे़गे तो नरेला विधानसभा 151 जीतेेगे : अरहम बेग भोपाल :-- मघ्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुनकर प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अरहम बेग कई वर्षो से भोपाल नरेला विधानसभा 151 में मतदाताओं कि नि : स्वार्थ सेवा करते रहे है | हजारो लोगों के घर - घर पहुँच कर उनकी समस्याओं का निराकरण अपने अथक प्रयास से करते रहते है | कोविड - 19 में भी निरंतर वर्ष 2019 से 2021 तीनों वर्षो तक श्रैत्र के मतदाताओं , गरीब , बेसहारा , मजदुर , विधवाओं , मासूम बच्चो एवं हर वर्ग हर समाज को फ्री राशन किराना , दुध सब्जी तथा दवाइयों और डॉक्टरों से नि: शुल्क परामर्श दिलाते रहे है | प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अरहम बेग के अथक प्रयास से सेकडों लोगों की जान कोविड -19 तथा भुख से बची है | प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अरहम बेग का कहना है की नरेला विधानसभा 151 के मतदाताओं में जागरुकता आ गई है पिछले 15 वर्षो से भाजपा के झुठे विकास कार्यों से जनता ऊब चुकी है | अब वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में पुर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के लड़ले चहीते नरेला विधानसभा 151 कि आन बान शान , हर धर्म हर जाति वर्ग तथा लाखो मतदाताओं कि आवाज महासचिव मघ्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मो. आसिफ जकी को अगर कांग्रेस टिकट देती है तो नरेला विधानसभा कांग्रेस जरुर जीतेगी | क्योंकि मो. आसिफ जकी कि पत्नी भोपाल नगर निगम में पार्षद होकर नेता प्रतिपक्ष है | आपका व्यवहार तथा विकास भोपाल के मतदाताओं में एक अलग पहचान रखता है | प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अरहम बेग ने बताया कि मो. आसिफ जकी उनकी पत्नी श्रीमती सबिस्ता जकी सभी मतदाताओं कांग्रेस के वरिष्ठ जनो ,कार्यकर्ताओं , डॉक्टर , वकील , इन्जीनियरो , एस . टी . एस . सी , पिछड़े वर्गो , अल्पसंख्यक , ईसाई , ब्राह्मण , बहुसंख्यक , मुस्लिम वर्ग का समर्थन है तथा मतदाताओ कि मॉग है जिससे नरेला विधानसभा 151 कांग्रेस मो. आसिफ जकी के नेतृत्व में भारी मतो से जीत सकती |




Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया मुस्लिम त्योहार कमिटी

भोपाल में धूमधाम से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

ज़ीनत क्रिएशंस बुटीक का हुआ भव्य शुभारंभ।