आईबी के ACIO अधिकारियों का भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के थानों में 14 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत लिया गया फीडबैक

संपादक: आमिर अली रिज़वी

भोपाल: आईबी के 9 असिस्टेंट सेन्ट्रल इंटेलीजेंस ऑफीसर (ACIO) 2 लेवल के अधिकारियों का भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में दिनांक 23/01/2023 से 06/02/2023 तक अटैचमेंट करवाया जाकर इनका प्रशिक्षण कराया गया। इसमें कुल 14 दिवस की ट्रेनिंग थी, जिसमे 7 दिन की ट्रेनिंग ग्रामीण थानों में एवं 7 दिन की ट्रेनिंग शहरी थानों मे की गई। 14 दिवस प्रशिक्षण उपरांत इन्हे पृथक-पृथक प्रोजेक्ट अलॉट किये गये थे, जिसके बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।


 आज दिनांक 14/02/2023 को पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देउस्कर द्वारा ACIO अधिकारियो का फीडबैक सेशन लिया गया, जिसमें आईबी के सीनियर डीसीपी आईओ रैंक के अधिकारी श्री प्रेमप्रकाश पांडे व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति में फीडबैक लिया गया तथा संबन्धित थानों के टीआई एवं एसीपी भी उपस्थित थे, जिन्होंने फीडबैक दिया कि इन एसआईबी ऑफीसर्स ने कैसा काम किया। साथ ही आईबी ऑफीसर ने भी थाने की कार्य प्रक्रिया एवं भोपाल पुलिस कमिश्नरेट पुलिस की कार्यप्रणाली के समबन्ध में अपना फीडबैक दिया। सभी अधिकारियों को फीडबैक के दौरान पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर एवं पुलिस उपायुक्त श्री विनीत कपूर द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।





Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया मुस्लिम त्योहार कमिटी

भोपाल में धूमधाम से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

ज़ीनत क्रिएशंस बुटीक का हुआ भव्य शुभारंभ।