जकात, गरीबी दूर करने का एकमात्र उपाय।

 संपादक आमिर अली रिज़वी

भोपाल : कोहेफिजा स्थित फोर सिजन शादी हाल मे *जकात सेंटर* ऑफ इंडिया की एक अहम आमसभा आयोजित की गई।

 जिसमें शहर के गणमान्य नागरिको ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

 इस कार्यक्रम में जकात के जरिए से किस तरह गरीबी,भुखमरी दूर करने और लोगों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है इसका प्रजेंटेशन पेश किया गया ।

जकात सेंटर ऑफ इंडिया भोपाल यूनिट न सिर्फ लोगों को भुखमरी, इलाज, परेशानी में मदद करती हे बल्कि रोजगार को चलाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में के लिए राशि भी प्रदान करता हे। 

जकात सेंटर की भोपाल यूनिट के अध्यक्ष श्री शकील खान ने बताया कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सेंटर का सारा काम कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आधुनिक संसाधनों से किया जाता है जिसे किसी भी समय देखा जा सकता है

 सेंटर के सचिव श्री उमेर सिद्दीकी ने इस सेंटर से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों का ब्यौरा पेश किया और बताया कि किस तरह जिन लोगों की मासिक आय 5 से 7 हजार थी जकात की मदद से 20 से ₹25000 महाना हो गई है और वह अपने परिवार का भरण पोषण यहां तक कि शिक्षा और स्वास्थ्य का खर्चा भी आसानी से वहन कर पा रहे हैं




Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया मुस्लिम त्योहार कमिटी

भोपाल में धूमधाम से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

ज़ीनत क्रिएशंस बुटीक का हुआ भव्य शुभारंभ।