Posts

Showing posts from January, 2023

ऐतिहासिक रही भारत जोडो़ यात्रा , राहुल गांधी के नेतृत्व में : अरहम बेग

Image
 संपादक: आमिर अली रिज़वी। भोपाल :- मघ्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुनकर प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एवं प्रकोष्ठ अरहम बेग ने 07 सितम्बर 22 से 30 जनवरी 23 तक सासंद राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोडो़ यात्रा में कई जगह समय- समय पर शामिल होकर कांग्रेस जनो का मनोबल बढाया | तथा सोशल मीडिया पर निरंतर भारत जोडो़ यात्रा की अनेक ऐतिहासिक तस्वीरों को आमजन तक पहुचाई जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के साथ- साथ फिल्म अभिनेता व अभिनेत्रीयो , समाजसेवियो , मेडीकल स्टूडेंट्स , राष्ट्रीय खिलाड़ियों , सेवा निवृत्त अर्मी अधिकारी कर्मचारियों , कालेज स्टूडेंट्स , इंजीनियर ,अधिवक्ता , बेरोजगार ,युवावर्ग सहित अनेको माता , बहनों सहित लाखो करोड़ों भारतवासियो के जनसैलाब के साथ भारत जोडो़ यात्रा जम्मू- कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर समाप्त हुई | मघ्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुनकर प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अरहम बेग ने बताया यात्रा भले समाप्त हुई हो तपस्या का फल जरुर सार्थक होता है , अब बारी है प्रदेश कांग्रेस कमेटियो , उनके पदाधिकारियों की कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओ कि जिसके अनुसार गॉव - गॉव

जकात, गरीबी दूर करने का एकमात्र उपाय।

Image
 संपादक आमिर अली रिज़वी भोपाल : कोहेफिजा स्थित फोर सिजन शादी हाल मे *जकात सेंटर* ऑफ इंडिया की एक अहम आमसभा आयोजित की गई।  जिसमें शहर के गणमान्य नागरिको ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।  इस कार्यक्रम में जकात के जरिए से किस तरह गरीबी,भुखमरी दूर करने और लोगों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है इसका प्रजेंटेशन पेश किया गया । जकात सेंटर ऑफ इंडिया भोपाल यूनिट न सिर्फ लोगों को भुखमरी, इलाज, परेशानी में मदद करती हे बल्कि रोजगार को चलाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में के लिए राशि भी प्रदान करता हे।  जकात सेंटर की भोपाल यूनिट के अध्यक्ष श्री शकील खान ने बताया कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सेंटर का सारा काम कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आधुनिक संसाधनों से किया जाता है जिसे किसी भी समय देखा जा सकता है  सेंटर के सचिव श्री उमेर सिद्दीकी ने इस सेंटर से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों का ब्यौरा पेश किया और बताया कि किस तरह जिन लोगों की मासिक आय 5 से 7 हजार थी जकात की मदद से 20 से ₹25000 महाना हो गई है और वह अपने परिवार का भरण पोषण यहां तक कि शिक्षा और स्वास्थ्य का खर्चा भी आसानी से वहन कर पा रहे

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की उपस्थिति मैं मध्यप्रदेश शिक्षक काँग्रेस का अतिमहत्वपूर्ण सम्मेलन छिंदवाड़ा मैं

संपादक आमिर अली रिज़वी  ✍भोपाल साथियो मध्यप्रदेश शिक्षक काँग्रेस का अतिमहत्वपूर्ण प्रान्तीय सम्मेलन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति मैं 19 फरवरी दिन रविवार को छिंदवाड़ा मैं आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। *उक्त सम्मेलन मैं शिक्षकों एवं प्रदेश के कर्मचारियों को प्रदेश मैं काँग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन प्रदान किये जाने तथा राज्य शिक्षा सेवा मैं नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता,क्रमोन्नति प्राप्त शिक्षकों को वेतनमान के आधार पर पदनाम तथा शासकीय विद्यालययों मैं अध्यापन कार्य के आधार के रूप मैं लगभग 10 वर्षों से अपनी श्रेष्ठ जिम्मेवारी निर्वहित करने वाले अतिथि शिक्षकों को शासकीय शिक्षक बनाये जाने आदि विषयों को लेकर चर्चा की जावेगी एवं यदि श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व मैं सरकार बनती है तो इन मांगों के प्रथम केबिनेट की बैठक मैं ही आदेश किये जावेगे इस प्रकार की अपेक्षा मध्यप्रदेश शिक्षक काँग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा श्री कमलनाथ जी के समक्ष की जावेगी।* *सम्मेलन मैं मध्यप्रदेश शिक्षक काँग्रेस के संस्थापक-संरक्षक पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखर

ऐतिहासिक भारत जोडो़ यात्रा अपने मुकाम के करीब पहुच रही है :- अरहम बेग

Image
 ऐतिहासिक भारत जोडो़ यात्रा अपने मुकाम के करीब पहुच रही है :- अरहम बेग  भोपाल पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं सासंद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोडो़ यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 12 राज्यों 3570 किलोमीटर 150 दिवस निरंतर कई राज्यों से होती हुई उत्तर प्रदेश पहुच चुकी | मघ्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुनकर प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अरहम बेग ने बताया कि ऐतिहासिक भारत जोडो़ यात्रा अपने मुकाम के करीब कश्मीर पहुचने वाली है | देश के लोगों को निराशा के दौर में आशा का एक दीपक नजर आना शुरु हो गया है| प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अरहम बेग ने बताया इस यात्रा से पहले इस बात पर कम ही लोगों को यकीन था कि धार्मिक कट्टरता ,निजीकरण और छद्द राष्ट्रवाद के जहर से बर्बाद होते इस देश में आततायियो से लड़ने वाली कांग्रेस अकेली नही है उसके पीछे पूरा देश है | कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता अरहम बेग ने बताया इस मुश्किल के दौर में कांग्रेस सियासत के असली मायने समझ रही है | आम जनता भी इस यात्रा में शामिल होकर खूब प्यार और दुआएं लुटा रही है | क्योंकि इस देश की जनता को मोहब्बत और अमन प