Posts

Showing posts from December, 2022

दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया महबूबे इलाही के अंदर श्री राहुल गांधी की दस्तरबंदी हुई

Image
 दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया महबूबे इलाही के अंदर श्री राहुल गांधी की दस्तरबंदी हुई । भारत के इतिहास में सूफ़ीवाद की एक अहम भूमिका रही है। सूफ़ी संतों की सीख हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा है। धर्म और जात की दीवारें तोड़ने में, इंसान को इंसान से जोड़ने में इसका बड़ा महत्व रहा है। आज, महान सूफ़ी संत, हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह पर राहुल गांधी ने चादर चढ़ाई। दुआ बस यही है कि हमारे प्यारे देश में आपसी प्रेम, एकता और भाईचारा सदा बना रहे, देश जुड़ता रहे, और आगे बढ़ता रहे। #BharatJodoYatra

बुधवारा चौराहा का सौंदर्यकरण होगा।

Image
 मध्य विधानसभा के बुधवारा इलाके में स्थित चार बत्ती चौराहा जो काफी समय से खराब हालत में हो रहा था आज उसके सौंदर्यकरण की संगेबुनियाद रखी गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं रहवासी मौजूद रहे। रसूल अहमद सिद्दीकी के नाम से बुधवारा चौराहे का होगा सौंदर्यीकरण। भूमिपूजन किया आरिफ मसूद ने। भोपाल। भोपाल का ऐतिहासिक चौराहा जो कि स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी साहब के नाम से बुधवारा चौराहा है उसका सौंदर्यीकरण के लिए विधायक आरिफ मसूद और सिद्दीकी साहब की बेटी श्रीमती फातमा रसूल सिद्दीकी ने आज भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉग्रेसजन और स्थानीय लोग हुए शामिल। इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भोपाल का ऐतिहासिक चौराहा बुधवारा चौराहा है जो कि स्व. रसूल अहमद सिद्दीकी साहब के नाम से जाना जाता है आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर इस चौराहे का सौंदर्यीकरण उनके नाम से करने में मुझे गर्व हो रहा है। उन्होने भोपाल के विकास की संगे बुनियाद रखी थी। वह विकास पुरूष के नाम से जाने जाते थे। मुझे अपने बेटे की तरह चाहते थे। मैने उनके साथ रहकर राजनीति और विकास कार्य कैसे कराये जाते हैं बहुत कुछ सीखा है।