Posts

सकलैनी जामा मस्जिद से निकला मरकजी जुलूस

Image
संपादक: आमिर अली रिज़वी सकलैनी जामा मस्जिद से निकला मरकजी जुलूस अकीदत से मनाई ईद मिलादुन्नबी  पेगम्बरे इस्लाम की पाकीज़ा निशानियो कराई ज़ियारत दुआ के बाद हुआ लंगरे आम हजारो लोग शामिल ।। भोपाल सकलैनी चौराहा अशोका गार्डन 80 फिट रोड  इस्थित सुन्नी सकलैनी जामा मस्जिद व एहले सुन्नत वल जमात के सदर हजरत सूफी नूर उद्दीन सकलैनी सहाब ने बताया  ईद मिलादुन्नबी का परम्परागत मरकजी जुलुसे मोहम्मदी सकलैनी  जामा मस्जिद से शुरू हुआ  जो संगम चौरहा ,साई मज़ार, नवीन नगर चौरहा, पुष्पा नगर चौरहा, कम्मु का बाग चौरहा, होता हुआ थाना अशोका गार्डन ,नेहरू चौरहा ,परी हार चौरहा , सब्ज़ी मंडी चौरहा होता हुआ  प्रभात चौरहा ,खानकाह शरीफ सकलैनिया शराफतिया होता हुआ सकलैनी चौरहे पहुंचा जुलूस का जगह  जगह फूल मालाओ से हिंदु मुस्लिम सब ने मिलकर   सुआगत,इस्तकबाल कर  भोपाल की  गंगा ज़मनी तेहजीब का पेगाम दिया जुलूस मे हरे परचम के साथ या रसुल्लाह की सदा दारुद् शरीफ पड़ते हये निकले हजारो लोग  जुलूस का समापन मस्जिद पर हुआ  जुलूस के बाद मस्जिद मे पेगम्बरे इस्लाम की पाकीज़ा पवित्र निशानियो की ज़ियारत भी कराई ओर उल्माओ  ने पेगम्बरे इस्ला

भोपाल में धूमधाम से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

Image
 संपादक: आमिर अली रिज़वी  ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न इलाकों से लोग शामिल हुए। इस आयोजन की जिम्मेदारी अल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी और संयोजक अब्दुल नफीस ने संभाली। जुलूस में अखाड़ों के फनकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उलमाओं ने इस्लाम के संदेश को उजागर करते हुए कहा कि यह धर्म अमन, एकता और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मुसलमान दुनिया में शांति और खुशहाली की कामना करते हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख नेताओं जैसे जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, आरिफ़ मसूद,आतिफ़ अक़िल और प्रवीण सक्सेना शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, संयोजक अब्दुल नफीस, वासिमुद्दीन उर्फ पप्पू भाई, ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के चेयरमैन हाफिज़ अहमद शहमीरी खुर्रम और शोएब बाबा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भोपाल शहर के हजारों नागरिकों ने इस धार्मिक उत्सव में भाग लिया और एकजुटता का संदेश दिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया मुस्लिम त्योहार कमिटी

Image
संपादक: आमिर अली रिज़वी आज खा़नकाह खा़नूनी साहब भोपाल में ऑल इण्डिया सूफ़ी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफ़ी आमिर अली रिज़वी ने नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया मुस्लिम त्योहार कमिटी के हाफ़िज़ अहमद शहमीरी खु़र्रम का इस्तक़बाल किया। इस अवसर पर एडवोकेट वासिफ़ अली ने भी दस्तरबंदी कर हाफिज अहमद शाहमीरी खु़र्रम का स्वागत किया। इस अवसर पर सैयद दानिश अली, सैयद गयास अली अमान आदि लोग मौजूद थे।

मदरसा खानूनी साहब में झंडा वंदन

Image
संपादक: आमिर अली रिज़वी आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसा खानूनी साहब में झंडा वंदन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी "इश्तियाक अंसारी" का "एडवोकेट वासिफ अली" ने सम्मान किया। इस अवसर पर पत्रकार "सूफी आमिर अली रिज़वी" ने सभी का आभार व्यक्त किया।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस

Image
संपादक: आमिर अली रिज़वी आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऑल इंडिया सूफी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी आमिर अली रिज़वी ने कोतवाली संभाग भोपाल के नगर सुरक्षा समिति संयोजक अब्दुल अज़ीम नईम का सम्मान किया। इस अवसर पर इंजीनियर आरिफ रिज़वी, यावर भाई थाना प्रभारी तलैया, सैयद दानिश अली और कई अन्य लोग मौजूद थे।

ज़ीनत क्रिएशंस बुटीक का हुआ भव्य शुभारंभ।

Image
 संपादक: आमिर अली रिज़वी कल दिनांक 24.02.2024 को मध्य विधानसभा के विधायक श्री आरिफ मसूद साहब द्वारा ज़ीनत क्रिएशंस बुटीक का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ जिसमें विधायक आतिफ अकील, डॉक्टर राहुल अग्रवाल एवम डॉक्टर आशुतोष सम्मिलित हुए जिसमे प्रमुख रूप से बुटीक संचालिका श्रीमती ज़ीनत ने बताया उनके बुटीक में चिकनकारी सूट्स, पाकिस्तानी सूट्स, दुल्हन के सूट्स एवम साढ़ी हैं जो के कोहेफिजा़ स्विमिंग पूल के पीछे स्थित है। शोरूम संचालक आरिफ बैग विशेष रूप से मौजूद रहे और सबका आभार व्यक्त किया। समारोह में नादिर खान, मोहम्मद नासिर और शहवार खान, ग़फ्फा़र बैग आदि लोग उपस्थित रहे

पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद स.अ.व. साहिब के जन्मदिवस जशने ईद मीलादुन्नबी मनाने की पुरज़ोर तैयारियॉ जारी, शहर में जोश-ओ-ख़़रोश का माहौल, जूलूस 27 सितम्बर 2023 को निकाला जाएगा

Image
संपादक: आमिर अली रिज़वी भोपाल। ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के चेयरमैन  हज़रत पीरज़ादा डॉ. औसाफ़ शाहमीर खुर्रम मियाँ चिश्ती  साहब  एवं ईद मीलादुन्नबी समारोह के सन्योजक श्री अब्दुल नफीस ने आज संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद स.अ.व. साहिब के पवित्र जन्मदिवस ईद मीलादुन्नबी का शानदार जशन मनाने की तैयारियों को लेकर शहर के सभी मुसलमानों में जोश-ओ-ख़रोश का माहौल है, ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस बार भी मुसलमानों द्वारा 28 सितम्बर 2023 को ईद मीलादुन्नबी का परंपरागत त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर में चौराहों सहित अनेकों स्थानों पर हरे झण्डे फेहराए जाएंगे और मस्जिदों,दरगाहों, खानकाहों, इमाम बाड़ों ,घरों,दुकानों पर चिरागॉ कर रौशनी की जाएगी तथा नियाज़, फातेहा,दरूद ख़्वानी, कुरआन ख़्वानी के बाद तबररूक तक़सीम किया जाएगा।  भोपाल में ईद मीलादुन्नबी का परम्परागत विशाल मुख्य जूलूस 27 सितम्बर 2023 को दोपहर में मंगलवारा चौराहे से रवाना होगा जिसमें देश की अनेक हस्तियों का सम्मान भी किया जाएगा क्योंकि 28 सितम्बर को ही गणेश विसर्जन